माल्या के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में डीआरटी ने यूनाइडेट ब्रीवरीज के शेयर बेचे : ईडी

By भाषा | Updated: June 23, 2021 12:57 IST2021-06-23T12:57:48+5:302021-06-23T12:57:48+5:30

DRT sold shares of United Breweries in bank fraud case against Mallya: ED | माल्या के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में डीआरटी ने यूनाइडेट ब्रीवरीज के शेयर बेचे : ईडी

माल्या के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में डीआरटी ने यूनाइडेट ब्रीवरीज के शेयर बेचे : ईडी

नयी दिल्ली, 23 जून ऋण वसूली प्राधिकरण (डीआरटी) ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में जांच के तहत धन शोधन निवारण कानून के अंतर्गत पूर्व में कुर्क किए गए यूनाइटेड ब्रीवरीज लिमिटेड (यूबीएल) के 5,800 करोड़ रुपये से अधिक के शेयरों को बेच दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 25 जून तक शेयरों की बिक्री से 800 करोड़ रुपये की और वसूली होने की उम्मीद है।

हाल में इसने कहा था कि एजेंसी ने मुंबई स्थित धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) की विशेष अदालत के आदेश के तहत उसके द्वारा कुर्क किए गए 6,600 करोड़ रुपये के शेयर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) नीत संघ को हस्तांतरित किए हैं।

तईडी ने कहा, “आज डीआरटी ने, एसबीआई के नेतृत्व वाले संघ की तरफ से, यूनाइटेड ब्रीवरीज लिमिटेड के 5,824.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।”

माल्या (65) भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ दायर मामला हार चुके हैं और उन्हें “ब्रिटेन की शीर्ष अदालत में अपील दायर करने की अनुमति से इनकार कर दिया गया है।”

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, “उनको भारत को प्रत्यर्पित किया जाना तय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRT sold shares of United Breweries in bank fraud case against Mallya: ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे