बड़वानी में स्कूल बस पलटने से चालक की मौत, पांच बच्चे घायल
By भाषा | Updated: October 23, 2021 18:48 IST2021-10-23T18:48:05+5:302021-10-23T18:48:05+5:30

बड़वानी में स्कूल बस पलटने से चालक की मौत, पांच बच्चे घायल
बड़वानी (मप्र), 23 अक्टूबर मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शनिवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से चालक की मौत हो गई और पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए।
राजपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) वीर सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर सिंगुन गांव के पास उस समय हुई जब शनिवार सुबह एक निजी स्कूल की बस ग्रामीण इलाकों से विद्यार्थियों को स्कूल ले जा रही थी।
उन्होंने कहा कि बस तेज गति से चल रही थी और हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में 15 बच्चे सवार थे जिनमें से पांच बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
अधिकारी ने कहा कि चालक मनीष की बस के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जबकि पुलिस ने बाद में बस के नीचे दबे चालक के शव को बाहर निकाला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।