डीआरडीओ के 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का जम्मू में उद्घाटन

By भाषा | Updated: May 29, 2021 17:01 IST2021-05-29T17:01:49+5:302021-05-29T17:01:49+5:30

DRDO's 500-bed Kovid-19 Hospital inaugurated in Jammu | डीआरडीओ के 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का जम्मू में उद्घाटन

डीआरडीओ के 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का जम्मू में उद्घाटन

जम्मू, 29 मई जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का शनिवार को उद्घाटन किया। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचनाओं में सुधार के मकसद से यह अस्पताल तैयार किया गया है।

भगवती नगर सेंटर में कुल 500 बिस्तरों में से 125 गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) के बिस्तर होंगे जबकि अन्य 24 घंटे उपलब्ध ऑक्सीजन सुविधा से लैस कोविड-19 के बिस्तर होंगे।

अस्पताल में वेंटिलेटर, मॉनीटर, दवाखाना, नैदानिक जांच सुविधाएं, एक्स-रे और सीटी स्कैन मशीनें होंगी।

उपराज्यपाल ने अस्पताल के उद्घाटन के बाद कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जम्मू-कश्मीर को हर तरह की मदद देने के लिए आभारी हूं।”

वैश्विक महामारी और भविष्य की चुनौतियों के प्रबंधन पर सिन्हा ने कहा कि प्रभावी प्रणालियों के साथ डीआरडीओ अस्पताल वैश्विक महामारी के खिलाफ सरकार के प्रयासों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सिन्हा ने कहा, “डीआरडीओ के प्रमुख जी. सतीश रेड्डी और उनकी टीम का इस जरूरी उपकरणों से लैस चिकित्सा केंद्र को रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करने को लेकर बधाई देता हूं।”

उन्होंने कहा कि जम्मू और संभाग के अन्य इलाकों में स्वास्थ्य अवसंरचनाएं स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं।

उपराज्यपाल ने कहा, “सभी सुविधाओं के परीक्षण के बाद यह अस्पताल भी तीन से चार दिन में पूरी तरह काम करने लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRDO's 500-bed Kovid-19 Hospital inaugurated in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे