वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार ने कहा- DRDO को पांचवीं पीढ़ी का उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान बनाना चाहिए

By भाषा | Updated: October 16, 2019 05:30 IST2019-10-16T05:30:20+5:302019-10-16T05:30:20+5:30

डीआरडीओ निदेशकों के सम्मेलन में कहा कि भविष्य में प्रौद्योगिकी नेतृत्व का मतलब होगा कि यह हमें प्रतिकूल परिस्थितियों में एक तकनीकी ताकत उपलब्ध करायेगा।

DRDO must make indigenous fifth generation fighter project happen says IAF Chief | वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार ने कहा- DRDO को पांचवीं पीढ़ी का उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान बनाना चाहिए

File Photo

Highlightsवायु सेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना को सफल हथियार प्रणाली देने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रशंसा की। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि सरल राडार चेतावनी प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली ने भारतीय वायुसेना के अभियानों का स्वरूप बदल दिया।

वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना को सफल हथियार प्रणाली देने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रशंसा की और कहा कि डीआरडीओ को पांचवीं पीढ़ी का उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) बनाना चाहिए।

उन्होंने यहां डीआरडीओ निदेशकों के सम्मेलन में कहा कि भविष्य में प्रौद्योगिकी नेतृत्व का मतलब होगा कि यह हमें प्रतिकूल परिस्थितियों में एक तकनीकी ताकत उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा, “डीआरडीओ के साथ वायुसेना के जुड़ाव का एक लंबा इतिहास है। 70 के दशक में हम अपने प्रतिद्वंद्वियों के पीछे थे और फिर डीआरडीओ ने कदम रखा और हमें इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली दी, जिससे हमें तकनीकी बराबरी मिली।”

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि सरल राडार चेतावनी प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली ने भारतीय वायुसेना के अभियानों का स्वरूप बदल दिया। उन्होंने कहा, “अब एएमसीए की बारी है, ये डीआरडीओ की परियोजना है। और हम इसे पांचवी पीढ़ी का कहते हैं, सिर्फ इसलिए ये मतलब नहीं है कि हम पांचवी पीढ़ी तक सीमित हैं। हो सकता है कि ये छठी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी हो। हम बस इसे पांचवी पीढ़ी का कहते हैं।”

उन्होंने कहा, “और, डीआरडीओ को इसे साकार करना ही होगा... क्योंकि न सिर्फ आपका, बल्कि भारतीय वायुसेना का स्वाभिमान भी दांव पर लगा है।” 

Web Title: DRDO must make indigenous fifth generation fighter project happen says IAF Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे