डीआरडीओ जासूसी मामला: सभी पांच आरोपियों के संपर्क में थी ‘‘ संदिग्ध’’ महिला

By भाषा | Updated: September 25, 2021 22:16 IST2021-09-25T22:16:17+5:302021-09-25T22:16:17+5:30

DRDO espionage case: "Suspicious" woman was in touch with all five accused | डीआरडीओ जासूसी मामला: सभी पांच आरोपियों के संपर्क में थी ‘‘ संदिग्ध’’ महिला

डीआरडीओ जासूसी मामला: सभी पांच आरोपियों के संपर्क में थी ‘‘ संदिग्ध’’ महिला

भुवनेश्वर, 25 सितंबर ओडिशा के बालासोर जिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के ‘समन्वित परीक्षण रेंज’ (आईटीआर) के जासूसी मामले में ‘‘संदिग्ध’’ महिला सभी पांच आरोपियों के सम्पर्क में थी और उनमें से दो को शादी के प्रस्ताव भी दिए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईटीआर के पांच कर्मचारियों को ओडिशा पुलिस अपराध शाखा द्वारा सात दिन तक हिरासत में रखने की अवधि शनिवार को समाप्त हो गई और उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। उन्हें 14 और 16 सितंबर को एक पाकिस्तानी जासूस को कथित तौर पर पैसे की एवज में महत्वपूर्ण सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा को मंगलवार को इस मामले में दुबई से धन के लेन-देन और एक महिला ऑपरेटिव (जासूस) की भूमिका का साक्ष्य मिला था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अपराध शाखा, संजीव पंडा ने बताया कि महिला जिसने बालासोर से होने की गलत जानकारी दी थी, उसने पांचों आरोपियों से ब्रिटेन के ‘सिम कार्ड’ का उपयोग करके बात की थी, इन लोगों को आपस में इसकी जानकारी नहीं थी। महिला व्हाट्सएप के अलावा अलग-अलग नामों से सात फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करके उनके सम्पर्क में थी।

जासूसी मामले में कथित ‘हनी-ट्रैप’ पहलू पर उन्होंने कहा, ‘‘ वह अक्सर दो आरोपियों को ‘वीडियो कॉल’ करती थी और यहां तक कि उन्हें शादी के प्रस्ताव भी दिए थे। महिला, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है, उसने उनमें से एक को चांदीपुर में ‘‘अपने घर’’ आने का निमंत्रण भी दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ब्रिटेन के फोन नंबर और दुबई में बैंक खाते के विवरण की जांच कर रही है, जहां से एक आरोपी ने दो किस्तों में लगभग 38,000 रुपये प्राप्त किए थे।

एडीजी ने कहा, ‘‘ हम आरोपियों के अन्य स्रोतों से पैसे मिलने की आशंका की भी जांच कर रहे हैं। महिला की शिनाख्त होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।’’

आईटीआर डीआरडीओ की प्रयोगशाला है जो रॉकेट, मिसाइलों और हवा में मार करने वाली हथियार प्रणाली के परीक्षण पर उसके सफल-असफल रहने का विश्लेषण करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRDO espionage case: "Suspicious" woman was in touch with all five accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे