डॉ रेड्डीज़ को 'स्पूतनिक वी' के तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: January 16, 2021 00:03 IST2021-01-16T00:03:56+5:302021-01-16T00:03:56+5:30

Dr. Reddy's gets approval for Phase III trial of 'Sputnik V' | डॉ रेड्डीज़ को 'स्पूतनिक वी' के तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिली

डॉ रेड्डीज़ को 'स्पूतनिक वी' के तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 15 जनवरी दवा कंपनी डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ ने शुक्रवार को कहा कि उसे कोरोना वायरस रोधी टीके 'स्पूतनिक वी' के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण करने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है।

हैदराबाद स्थित कंपनी ने बताया कि इस टीके का तीसरे चरण का परीक्षण 1,500 लोगों पर किया जाएगा।

इस हफ्ते के शुरू में, डेटा एवं सुरक्षा निगरानी बोर्ड (डीएसएमबी) ने टीके के दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़ों की समीक्षा की थी और तीसरे चरण के लिए स्वयंसेवकों को भर्ती करने की सिफारिश की थी।

अपनी रिपोर्ट में डीएसएमबी ने कहा था कि टीके में किसी प्रकार की सुरक्षा चिंता का पता नहीं चला है।

डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ के सह अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद ने कहा कि यह टीके के अहम क्लिनिकल परीक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि तीसरे चरण का अध्ययन हम इसी महीने शुरू कर देंगे और भारतीय जनता के लिए सुरक्षित एवं प्रभावी टीका लाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।"

'स्पूतनिक वी' रूस निर्मित टीका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr. Reddy's gets approval for Phase III trial of 'Sputnik V'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे