नवी मुंबई में कोविड मामलों की दोगुने होने की दर 3,196 दिन पहुंची
By भाषा | Updated: November 10, 2021 12:29 IST2021-11-10T12:29:42+5:302021-11-10T12:29:42+5:30

नवी मुंबई में कोविड मामलों की दोगुने होने की दर 3,196 दिन पहुंची
ठाणे, 10 नवंबर महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की दर में सुधार हुआ है। संक्रमण के मामले अब 3,196 दिनों में दोगुने हो रहे हैं जबकि एक महीने पहले यह अवधि तीन हजार दिन की थी।
नवी मुंबई महानगरपालिका (एनएमएमसी) आयुक्त अभिजीत बांगर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी आठ नवंबर को कम हो कर 308 रह गई जबकि इस साल 11 अप्रैल को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,605 पहुंच गई थी।
उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते दिवाली के दौरान पांच नवंबर को नवी मुंबई में 16 नए मामले दर्ज हुए जो महामारी की शुरुआत के बाद सबसे कम हैं।
महानगरपालिका के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद कोविड-19 के मामले लगभग 30 दिनों में दोगुना हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि मामले दोगुने होने की दर धीमी हुई और एक महीने पहले यह तीन हजार दिन हो गई तथा इसमें और सुधार हुआ है और यह अब 3,196 दिन हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।