नेहा भसीन से नजदीकी पर कोई अफसोस नहीं : प्रतीक सहजपाल
By भाषा | Updated: October 4, 2021 12:14 IST2021-10-04T12:14:50+5:302021-10-04T12:14:50+5:30

नेहा भसीन से नजदीकी पर कोई अफसोस नहीं : प्रतीक सहजपाल
मुंबई, चार अक्टूबर अभिनेता-मॉडल प्रतीक सहजपाल ने कहा कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में उनके साथ दोस्ती को लेकर गायिका नेहा भसीन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है जो गलत है।
पिछले महीने समाप्त हुए ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजदीकी को लेकर प्रतीक और नेहा भसीन खबरों में रहे। कुछ खबरों में उनके बीच प्रेम प्रसंग चलने की भी बात कही गयी।
हालांकि कुछ लोगों ने भसीन के शादीशुदा होने का हवाला देते हुए उन पर निशाना भी साधा।
प्रतीक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह दु:खद है कि गायिका को लेकर अनुचित टीका टिप्पणी की जा रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘नेहा मेरे साथ बिना शर्त खड़ी रहीं और मैं इसकी सराहना करता हूं। बाहर जो कुछ हुआ, मुझे उसके लिए खेद है क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था।’’
प्रतीक ने कहा, ‘‘अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं अफसोस जता चुका हूं लेकिन मुझे उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर कोई खेद नहीं है क्योंकि यह पवित्र और अच्छी भावनात्मक दोस्ती का रिश्ता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।