योगी से धर्म का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए : प्रियंका

By भाषा | Updated: December 8, 2021 15:12 IST2021-12-08T15:12:39+5:302021-12-08T15:12:39+5:30

Don't need religion certificate from Yogi: Priyanka | योगी से धर्म का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए : प्रियंका

योगी से धर्म का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए : प्रियंका

लखनऊ, आठ दिसंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि धर्म के मामले में उन्हें योगी से किसी तरह के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के महिला घोषणापत्र शक्ति विधान को जारी किए जाने के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

प्रियंका से मुख्यमंत्री द्वारा हाल में दिए गए उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर बनने पर सभी विपक्षी दलों के नेता मंदिर के बाहर कारसेवा करते नजर आएंगे।

इसके जवाब में कांग्रेस महासचिव ने कहा "इस बारे में मैं सिर्फ एक ही बात कहना चाहूंगी। क्या योगी जी यह जानते हैं कि मैं कहां जाती हूं। मैं किस मंदिर में गई और कब से जा रही हूं। क्या वह जानते हैं कि मैं 14 साल की उम्र से व्रत रख रही हूं। वह फिर क्या जानते हैं? क्या वह मुझे मेरे धर्म और आस्था का प्रमाण पत्र देंगे? मुझे उनके प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। मेरी आस्था मेरी ही आस्था रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't need religion certificate from Yogi: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे