भाजपा के अनुचर के तौर पर काम न करें, तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने सॉलिसिटर जनरल से कहा

By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:15 IST2021-07-04T20:15:21+5:302021-07-04T20:15:21+5:30

Don't act as BJP's retainer, Trinamool Congress MP tells Solicitor General | भाजपा के अनुचर के तौर पर काम न करें, तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने सॉलिसिटर जनरल से कहा

भाजपा के अनुचर के तौर पर काम न करें, तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने सॉलिसिटर जनरल से कहा

कोलकाता, चार जुलाई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के खिलाफ रविवार को भी हमलावर तेवर बरकरार रखे और प्रदेश में सत्ताधारी दल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता को भगवा खेमे के अनुचर के तौर पर काम नहीं करना चाहिए।

ओब्रायन ने एक ट्वीट में कहा कि मेहता को किसी भी मामले में एक आरोपी का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहिए न ही उन्हें सलाह देनी चाहिए। कभी टीएमसी के कद्दावर नेता रहे अधिकारी नारद टेप मामले और शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी हैं।

ओब्रायन ने कहा, “अनुचित। निष्पक्ष तरीके से काम करें। भाजपा के अनुचर के तौर पर नहीं।” मेहता ने हालांकि अधिकारी से मुलाकात से इनकार किया और कहा कि भाजपा नेता बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर आए थे।

संसद के उच्च सदन के सदस्य ने सॉलिसिटर जनरल पर निशाना साधते हुए कहा, “मामला सामने आने के बाद आपने स्पष्टीकरण दिया…।”

वहां “हितों के टकराव” को इंगित करते हुए उन्होंने कहा, “यहां तक कि एक लोक अभियोजक (सॉलिसिटर जनरल जैसे उच्च पद को तो छोड़िए) भी आरोपी का प्रतिनिधित्व या उसे सलाह नहीं दे सकता।”

पार्टी के एक अन्य राज्य सभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि वह और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और सॉलिसिटर जनरल मेहता को हटाए जाने का दबाव बनाएंगे।

रॉय ने शनिवार को कहा कि उन्हें हटाने की मांग संबंधी एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा गया है।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर भी आलोचना की और कहा कि भगवा पार्टी को देश के लोगों को इसका जवाब देना है।

रॉय ने कहा, “एलपीजी का दाम 1000 रुपये के निशान के करीब पहुंच रहा है, लेकिन आम आदमी की पीड़ा से भाजपा सरकार को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा।”

उन्होंने राफेल विमान सौदे की भी “पारदर्शी जांच” की मांग की।

टीएमसी सांसद ने कहा, “शुरुआती बोली में राफेल लड़ाकू विमान के दाम क्यों तीन बार ऊपर गए? रक्षा मंत्रालय ने उसके बाद भी सौदा क्यों किया। हम जवाब चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't act as BJP's retainer, Trinamool Congress MP tells Solicitor General

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे