मध्य प्रदेश में 44.64 लाख परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं: प्रहलाद सिंह पटेल

By भाषा | Updated: December 18, 2021 22:35 IST2021-12-18T22:35:11+5:302021-12-18T22:35:11+5:30

Domestic tap connections have been provided to 44.64 lakh families in Madhya Pradesh: Prahlad Singh Patel | मध्य प्रदेश में 44.64 लाख परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं: प्रहलाद सिंह पटेल

मध्य प्रदेश में 44.64 लाख परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं: प्रहलाद सिंह पटेल

भोपाल, 18 दिसंबर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक 44.64 लाख परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं।

पटेल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश में वर्ष 2024 तक कुल 1.22 करोड़ क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने हैं। इनमें से 17 दिसंबर 2021 तक प्रदेश में 44.64 लाख (36.5 प्रतिशत) परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि देश में अगस्त 2019 से जल जीवन मिशन का कार्य प्रारंभ हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश में मई 2020 से जल जीवन मिशन का कार्य प्रारंभ हुआ।

पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन के पूर्व 14.5 प्रतिशत घरों में नल से जल प्रदाय था जो अब बढ़कर 36.5 प्रतिशत हो चुका है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अकेला राज्य है जिसमें समस्त जिला स्तरीय पेयजल परीक्षण प्रयोगशालाएं राष्ट्रीय परीक्षण एवं अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) प्रमाणित हैं।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तेजी से क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के बजट को वर्ष 2021-22 में तीन गुना (5824 करोड़ रुपये) किया गया जिससे राज्यांश व्यय करने में मध्य प्रदेश (1260 करोड़ रुपये) प्रथम स्थान पर है।

पटेल ने कहा कि देश में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। भारतीय खाद्य प्रसंस्करण कंपनियां विश्व के मंच पर अपना मुकाम हासिल करें और वैश्विक ब्रांड के तौर पर उभरें, इसके लिए हर संभव प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक क्षेत्र विशेष में मान्यता प्राप्त खाद्य प्रसंस्करण प्रयोशालाओं की स्थापना के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दो मेगा फूड पार्क स्कीम इंडस मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड, खरगोन और अवंति मेंगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड, देवास प्रचालनरत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domestic tap connections have been provided to 44.64 lakh families in Madhya Pradesh: Prahlad Singh Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे