घरेलू सहायिका ने 12वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
By भाषा | Updated: September 16, 2021 15:25 IST2021-09-16T15:25:30+5:302021-09-16T15:25:30+5:30

घरेलू सहायिका ने 12वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
नोएडा, 16 सितंबर थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 128 स्थित एक सोसाइटी में काम करने वाली 18 वर्षीय घरेलू सहायिका ने 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना एक्सप्रेस-वे के थानाध्यक्ष यतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 128 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी में रहने वाले एक उद्यमी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली कुमारी मुस्कान (18 वर्ष) ने बुधवार की शाम को 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना की जांच की तो पता चला कि किशोरी एक युवक से प्रेम करती थी। पुलिस को शक है कि प्रेम संबंध में तनाव की वजह से उसने आत्महत्या की।
थाना प्रभारी ने कहा कि अगर इस मामले में मृतका के परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।