डोम्बिवली सामूहिक बलात्कार: शिवसेना नेता नीलम गोरे ने पीड़िता, परिवार से मुलाकात की
By भाषा | Updated: October 1, 2021 18:21 IST2021-10-01T18:21:04+5:302021-10-01T18:21:04+5:30

डोम्बिवली सामूहिक बलात्कार: शिवसेना नेता नीलम गोरे ने पीड़िता, परिवार से मुलाकात की
ठाणे, एक अक्टूबर महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष और शिवसेना की वरिष्ठ नेता नीलम गोरे ने शुक्रवार को कथित तौर पर 15 वर्षीय सामूहिक बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की। पीड़िता के साथ पिछले कुछ महीनों में ठाणे जिले में कथित तौर पर 33 लोगों ने बलात्कार किया।
पीड़िता से मुलाकात के बाद गोरे ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से भी बात की और जांच को लेकर संतोष जताया।
गोरे ने संवाददाताओं से कहा, '' मैंने पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की। उसे न्याय जरूर मिलेगा। पुलिस जल्द से जल्द आरोपपत्र दाखिल करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है।''
शिवसेना नेता ने कहा कि युवाओं में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है ताकि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं की कमी आ सके।
पीड़िता का आरोप है कि इस साल 29 जनवरी से 22 सितंबर के बीच उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया। ठाणे पुलिस इस मामले में सभी 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।