जाति की राजनीति करना हताशा का संकेत है : कांग्रेस ने ‘आप’ से कहा
By भाषा | Updated: November 12, 2021 01:30 IST2021-11-12T01:30:32+5:302021-11-12T01:30:32+5:30

जाति की राजनीति करना हताशा का संकेत है : कांग्रेस ने ‘आप’ से कहा
पणजी, 11 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए भंडारी समुदाय के किसी सदस्य को खड़ा करने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह कदम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी में हताशा को दिखाता है।
कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उनकी पार्टी कभी धर्म की राजनीति नहीं करेगी। उन्होंने आप की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर पणजी में पत्रकारों से कहा, ‘‘जब कोई पार्टी जाति या धर्म की राजनीति करती है तो हमें यह समझना चाहिए कि यह उनका आखिरी स्तर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह होता है, जब हताशा बहुत ज्यादा होती है और जब वे हारने वाले होते हैं...उस वक्त वे समुदाय और धर्म पर आधारित राजनीति पर उतर आते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।