भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवाद में घिर गए है। इस बार उनके बयानों को जलते विवाद हो रहा है और लोग बाबा की गिरफ्तारी की बात कह रहे है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बाबा के दरबार में आए एक शख्स को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ‘अछूत’ शब्द का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि यह वही बाबा है जो कुछ दिन पहले हिन्दुओं को बुलडोजर खरीदने के लिए कहा था। उस समय भी इनका हिंदुओं से बुलडोजर खरीदने की अपील वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद बाबा के खिलाफ लोग ट्विटर पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी देते हुए नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के साथ #ArrestDhirendraShastri भी ट्विटर पर ट्रेंड हो गया है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपनी सभा में दिखाइ दे रहे हैं। इस दौरान वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि वह एक शख्स को अपने पास बुलाते है। वह शख्स जब बाबा के करीब आता है और उनका पैर छूने का कोशिश करता है तो वे उसे रोक देते है। बताया जा रहा है कि यह उनके सभा का एक लंबा वीडियो है, लेकिन उस वीडियो का केवल 25 सेकेंड का ही हिस्सा ही वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा को यह कहते हुए सुना जा रहा है, "आइए आप हैं जीवन… आइए, आइए। बस-बस छूना नहीं हमें अछूत आदमी हैं हम।"
यूजर ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया, कुछ ने गिरफ्तारी की मांग की
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर ने बाबा पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे है तो कुल यूजर बाबा के बचाव में भी सामने आ रहे है। इसके साथ ही #ArrestDhirendraShastri भी ट्विटर पर बहुत ट्रेंड कर रहा है। दी दलित वॉइस नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘जाति से ब्राह्मण पुजारी और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सार्वजनिक रूप से छुआ-छूत कर रहे हैं। वो एक व्यक्ति को खुले तौर पर कह रहे हैं ‘मुझे मत छुओ तुम अछूत हो’ क्या इस जातिवादी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज करेगी?
ट्राइबल आर्मी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे मानसिकता वाले लोगों की जगह जेल में है।’ कुछ यूजर को बाबा का बचाव भी करते हुए देखा गया है। इस पर यूजर ने कहा कि बाबा खुद को अछूत बोल रहे हैं, और सभी से दूरी बना कर बात करते हैं।
इससे पहले भी विवादों में घिर चुके हैं बाबा
आपको बता दें कि इससे पहले भी वे ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं। बाबा ने कुछ दिन पहले हिंदुओं से बुलडोजर खरीदने की अपील करते हुए कहा था, ‘जो तुम्हारे घर पर पत्थर फेंके, उसके घर जेसीबी लेकर चलो, क्योंकि भारत सनातनियों का है। अगर सनातनियों के देश में राम की यात्रा पर रामनवमी पर कोई पत्थर मारे… बुजदिलों, कायरों जग जाओ। सब हिंदुओं अपने हाथ में हथियार उठा लो और कह दो हम सब हिंदू एक हैं।’
बताया जाता है कि धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर में बने प्रसिद्धि बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक हैं। इनका दरबार छतरपुर के ही गड़ा गांव में चमत्कारी दिव्य दरबार लगता है।