Omicron in India: देश में बढ़ते ओमीक्रोन के मामलों को लेकर विशेषज्ञ ने दी चेतावनी के साथ ये सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2022 21:45 IST2022-01-03T21:45:43+5:302022-01-03T21:45:43+5:30

एक शीर्ष महामारी विज्ञान और संचारी रोग विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि लोगों को जल्द से जल्द खुद को टीका लगवाना चाहिए और यह सोचकर नहीं बैठ जाना चाहिए कि कोविड​​-19 का ओमीक्रोन स्वरूप हल्का है।

do not take it lightly people need to precautions and vaccine says expert | Omicron in India: देश में बढ़ते ओमीक्रोन के मामलों को लेकर विशेषज्ञ ने दी चेतावनी के साथ ये सलाह

Omicron in India: देश में बढ़ते ओमीक्रोन के मामलों को लेकर विशेषज्ञ ने दी चेतावनी के साथ ये सलाह

Highlightsबुजर्ग और बिना वैक्सीन डोज लिए लोगों के लिए है अधिक खतराविशेषज्ञ बोले जल्द से जल्द लोगों को टीका लगवाना चाहिए

पुणे: एक शीर्ष महामारी विज्ञान और संचारी रोग विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि लोगों को जल्द से जल्द खुद को टीका लगवाना चाहिए और यह सोचकर नहीं बैठ जाना चाहिए कि कोविड​​-19 का ओमीक्रोन स्वरूप हल्का है। उन्होंने कहा कि यह वायरस उन लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है जो बुजुर्ग हैं, जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है और जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) में महामारी विज्ञान और संचारी रोगों के पूर्व प्रमुख डॉ. रमण गंगाखेडकर ने कहा कि किसी को ‘हर्ड इम्युनिटी’ के होने का इंतजार नहीं करना चाहिए क्योंकि उस प्रक्रिया में समय लगेगा और बहुत से लोग मर सकते हैं। ‘हर्ड इम्युनिटी’ संक्रामक बीमारियों के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से बचाव होता है। यह तब होती है जब आबादी या लोगों के समूह टीका लगने पर या फिर संक्रमण से उबरने के बाद उसके खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेते है। 


स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने पूछा, ‘‘प्राकृतिक प्रतिरक्षा (संक्रमण द्वारा) की प्रतीक्षा करने के बजाय, यदि हम टीके के माध्यम से प्रतिरक्षा के लिए जाते हैं, तो यह अच्छा होगा और नुकसान कम से कम होगा। संक्रमण होना कभी भी अच्छा नहीं होता है, भले ही वह हल्का हो। आज, यह (ओमीक्रोन) हल्का लग सकता है, लेकिन क्या किसी ने मानव शरीर पर इसके दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में सोचा है।’’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा स्थिति महामारी के अंत की शुरुआत है, गंगाखेडकर ने कहा कि यह डर तब तक बना रहेगा जब तक कि टीकाकरण का दायरा उल्लेखनीय रूप से नहीं बढ़ जाता। उन्होंने कहा कि शोध के अनुसार, ओमीक्रोन स्वरूप में तेजी से फैलने की क्षमता है और यहां तक कि यह टीके से प्रेरित प्रतिरक्षा से भी बचता है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थितियों में, यदि अधिक से अधिक लोगों को संक्रमण होता है, तो वायरस आगे बढ़ेगा। हम वायरस को जितना अधिक मौका देंगे, यह उतना ही फैलेगा।’’

Web Title: do not take it lightly people need to precautions and vaccine says expert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे