केरल में डीएनए जांच में पुष्टि हुई: अनुपमा ही है बच्चे की मां

By भाषा | Updated: November 23, 2021 22:38 IST2021-11-23T22:38:50+5:302021-11-23T22:38:50+5:30

DNA test confirmed in Kerala: Anupama is the child's mother | केरल में डीएनए जांच में पुष्टि हुई: अनुपमा ही है बच्चे की मां

केरल में डीएनए जांच में पुष्टि हुई: अनुपमा ही है बच्चे की मां

तिरुवनंतपुरम, 23 नवंबर केरल में जिस बच्चे को गोद लेने के मुद्दे पर विवाद पैदा हो गया था, उसके जैविक माता-पिता अनुपमा चंद्रन तथा उनके पति अजीत हैं। दंपति और नवजात बच्चे की डीएनए जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कल राजीव गांधी जैवप्रौद्योगिकी केंद्र (आरजीसीबी) में बच्चे और दंपति की कराई गयी डीएनए जांच का परिणाम ‘पॉजिटिव’ आया है।

जांच परिणाम के बारे में सूचित किये जाने के बाद दंपति बच्चे को देखने यहां निर्मला शिशु भवन पहुंचे, जिसे अनुपमा ने पिछली बार तब देखा था, जब वह केवल तीन दिन का था।

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अधीन आने वाले शिशु भवन से बाहर निकलकर अनुपमा ने संवाददाताओं से कहा कि उसे खुशी है कि उन्हें बच्चा वापस मिल गया है, लेकिन अब उसके लिए बच्चे को यहां छोड़ना मुश्किल हो रहा है। संवाददाताओं से बातचीत में वह भावुक हो गयी।

उसने उम्मीद जताई कि अब इस मामले में कुटुंब अदालत में सुनवाई 30 नवंबर से पहले होगी। अनुपमा ने कहा कि अदालत द्वारा सुनवाई के बाद उसे उसका बेटा जल्द मिल जाएगा।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने कहा कि राज्य की माकपा सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि अनुपमा के बच्चे के कथित अपहरण और गोद लिये जाने के सिलसिले में सीडब्ल्यूसी में काम कर रहे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है।

अनुपमा ने आरोप लगाया था कि उसके पिता जो एक स्थानीय माकपा नेता हैं, वह उसके बच्चे को जबरन अपने साथ ले गये थे, जिसके बाद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था और सरकार ने घटना की विभागीय जांच के आदेश दिये।

अनुपमा ने अपने माता-पिता पर एक साल पहले उसके बच्चे को जन्म लेते ही जबरन ले जाने का आरोप लगाया था। एक कुटुंब अदालत ने पिछले महीने बच्चे के गोद लेने की प्रक्रिया पर रोक लगाई थी और पुलिस को मामले में सीलबंद लिफाफे में विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DNA test confirmed in Kerala: Anupama is the child's mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे