ढांसा स्टेशन पर पहली भूमिगत पार्किंग का निर्माण कर रहा है डीएमआरसी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 16:21 IST2021-07-01T16:21:04+5:302021-07-01T16:21:04+5:30

DMRC is constructing the first underground parking at Dhansa station | ढांसा स्टेशन पर पहली भूमिगत पार्किंग का निर्माण कर रहा है डीएमआरसी

ढांसा स्टेशन पर पहली भूमिगत पार्किंग का निर्माण कर रहा है डीएमआरसी

नयी दिल्ली, एक जुलाई दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ग्रे लाइन पर बनने वाले अपने एक मेट्रो स्टेशन पर अपनी पहली भूमिगत एकीकृत पार्किंग का निर्माण कर रहा है जिससे यात्री अपने वाहन वहां खड़े कर सकेंगे और वहां से सीधे टिकट काउंटर तक पहुंच सकेंगे।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि ग्रे लाइन के विस्तार के तहत बनाए जा रहे ढांसा बस स्टैण्ड मेट्रो स्टेशन के जुलाई से शुरू होने की संभावना है।

डीएमआरसी ने बताया कि 1.8 किलोमीटर लंबे नजफगढ़-ढांसा बस स्टैण्ड सेक्शन पर काम लगभग पूरा हो गया है और इसके पूरा होने के साथ ही यह कोरिडोर चार स्टेशनों के साथ 6.1 किलोमीटर लंबा बन जाएगा।

दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा, ‘‘द्वारका-नजफगढ़-ढांसा बस स्टैण्ड कोरिडोर पर ढांसा बस स्टैण्ड मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क का पहला भूमिगत मेट्रो स्टेशन होगा जिसका पूरा भूमिगत तल वाहनों की पार्किंग के लिए होगा।’’

इस पार्किंग क्षेत्र को मुख्य स्टेशन के क्षेत्र से जोड़ा जाएगा और यात्री अपनी कारों तथा दुपहिया वाहनों को वहां खड़ा कर सकेंगे और फिर लिफ्ट तथा स्वचालित सीढ़ियों का इस्तेमाल कर सीधे स्टेशन तक जा सकेंगे। डीएमआरसी ने बताया कि इस स्टेशन को चार स्तरीय भूमिगत ढांचे के तौर पर बनाया गया है जहां प्लेटफार्म करीब 18 मीटर की गहरायी में सबसे नीचे होंगे और फिर टिकट काउंटर होगा तथा उसके ऊपर पूरा तल पार्किंग के लिए होगा।

बयान में कहा गया है कि पार्किंग में लिफ्ट, सीढ़ियों और स्वचालित सीढ़ियों की सुविधा होगी। इसमें करीब 110 कारों और 185 दुपहिया वाहनों के खड़े होने की जगह होगी। दिल्ली मेट्रो के अभी किसी भी स्टेशन पर भूमिगत पार्किंग की सुविधा नहीं है।

अभी दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) लाइन पर हिंडन रीवर मेट्रो स्टेशन पर भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था है लेकिन यह मेट्रो स्टेशन भूमिगत नहीं है। एयरपोर्ट लाइन पर नयी दिल्ली स्टेशन में स्टेशन के ऊपर बहुस्तरीय पार्किंग की सुविधा है।

अधिकारियों ने बताया कि यह पार्किंग स्थानीय निवासियों के लिए काफी उपयोगी होगी क्योंकि आसपास के इलाके काफी भीड़भाड़ वाले हैं। दिल्ली मेट्रो के अभी करीब 100 स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा है।

उन्होंने बताया कि ग्रे लाइन के इस विस्तार का नजफगढ़ के आसपास के अंदरुनी इलाकों के निवासियों को काफी फायदा होगा। नजफगढ़-ढांसा बस स्टैण्ड सेक्शन को इस महीने में ही शुरू करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। डीएमआरसी की दस लाइनों पर 242 स्टेशन हैं और गुड़गांव के रैपिड मेट्रो के स्टेशनों समेत कुल 264 स्टेशन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMRC is constructing the first underground parking at Dhansa station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे