द्रमुक की शीर्ष समिति की बैठक 23 नवंबर को

By भाषा | Updated: November 16, 2020 17:23 IST2020-11-16T17:23:05+5:302020-11-16T17:23:05+5:30

DMK top committee meeting on 23 November | द्रमुक की शीर्ष समिति की बैठक 23 नवंबर को

द्रमुक की शीर्ष समिति की बैठक 23 नवंबर को

चेन्नई, 23 नवंबर द्रमुक की उच्चस्तरीय समिति की बैठक यहां 23 नवंबर को होगी जिसमें संगठन के विस्तार पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

द्रमुक महासचिव दुरईमुरुगन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी की उच्चस्तरीय कार्य समिति की बैठक द्रमुक मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम’ में होगी जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन करेंगे।

उन्होंने बताया कि समिति के सभी सदस्य इसमें भाग लेंगे।

दुरईमुरुगन के अनुसार बैठक के एजेंडे में पार्टी की विस्तार योजना पर विचार-विमर्श करना शामिल है। इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में देखा जा रहा है।

तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होना है।

राज्य में 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक से हार का सामना करना पड़ा था। वह 2016 के विधानसभा चुनाव में भी हार गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK top committee meeting on 23 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे