तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए DMK लेगी प्रशांत किशोर की संस्था की मदद

By भाषा | Updated: February 3, 2020 06:35 IST2020-02-03T06:35:47+5:302020-02-03T06:35:47+5:30

लगभग एक दशक तक विपक्ष में रही द्रमुक, अन्नाद्रमुक से सत्ता छीनने की यथासंभव कोशिश कर रही है। पार्टी ने कहा कि आईपैक के कई युवा पेशेवर उसके साथ काम करने को तैयार हैं।

DMK to take help of Prashant Kishor's organization for Tamil Nadu assembly elections 2021 | तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए DMK लेगी प्रशांत किशोर की संस्था की मदद

प्रशांत किशोर। (फाइल फोटो)

विपक्षी पार्टी द्रमुक ने रविवार को कहा कि वह अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की रुपरेखा बनाने के लिए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की संस्था “इंडियन पोलिटिकल एक्शन कमेटी” (आईपैक) की सहायता लेगी।

लगभग एक दशक तक विपक्ष में रही द्रमुक, अन्नाद्रमुक से सत्ता छीनने की यथासंभव कोशिश कर रही है। पार्टी ने कहा कि आईपैक के कई युवा पेशेवर उसके साथ काम करने को तैयार हैं।

द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने ट्विटर पर लिखा, “यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि तमिलनाडु के कई प्रतिभाशाली और युवा पेशेवर आईपैक के बैनर तले 2021 के चुनाव में हमारे साथ आ रहे हैं और तमिलनाडु को उसका पुराना गौरव वापस दिलाने की योजना में सहायता करेंगे।”

ट्वीट का उत्तर देते हुए आईपैक ने ट्वीट किया, “इस अवसर के लिए एम. के. स्टालिन का धन्यवाद। आईपैक की तमिलनाडु टीम द्रमुक के साथ काम करने के लिए उत्साहित है। आईपैक की टीम 2021 का चुनाव जीतने में सहायता करेगी और आपके नेतृत्व में राज्य को पुनः प्रगति के पथ पर ले जाने में योगदान देगी।” 

Web Title: DMK to take help of Prashant Kishor's organization for Tamil Nadu assembly elections 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे