डीएमके और माकपा ने अन्ना विवि में इंजीनियरिंग छात्रों पर भगवद् गीता के जरिये संस्कृत ‘थोपने’ के कदम की निंदा की

By भाषा | Updated: September 26, 2019 05:55 IST2019-09-26T05:55:11+5:302019-09-26T05:55:11+5:30

अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति एम के सुरप्पा ने कहा कि पाठ्यक्रम स्नातक के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए है और वे अपनी पसंद के पाठ्यक्रम का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं।

DMK Left Slam Move to Impose Sanskrit in Anna University | डीएमके और माकपा ने अन्ना विवि में इंजीनियरिंग छात्रों पर भगवद् गीता के जरिये संस्कृत ‘थोपने’ के कदम की निंदा की

फाइल फोटो

Highlightsइस कदम का विरोध करते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से हस्तक्षेप करने की मांग की।राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अन्ना विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं।

द्रमुक (डीएमके) और वाम दल ने प्रमुख तकनीकी विश्वविद्यालय अन्ना विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए अपने पाठ्यक्रम में दर्शनशास्त्र को शामिल करने का विरोध करते हुए कहा कि यह संस्कृत को ‘‘थोपने’’ जैसा है। बहरहाल, राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालय ने कहा कि कोई भी पाठ्यक्रम अनिवार्य नहीं है और उसने संस्कृत को ‘‘थोपने’’ की किसी भी कोशिश से इनकार किया। 

अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति एम के सुरप्पा ने कहा कि पाठ्यक्रम स्नातक के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए है और वे अपनी पसंद के पाठ्यक्रम का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं। इससे पहले, मीडिया के एक वर्ग ने बताया कि अन्ना विश्वविद्यालय का इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गिंडी और अन्य परिसरों में अपने पाठ्यक्रम में दर्शनशास्त्र और भगवद् गीता को शामिल करने का इरादा है। 

इस कदम का विरोध करते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से हस्तक्षेप करने की मांग की जो इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। स्टालिन ने एक ट्वीट किया, ‘‘अन्ना विश्वविद्यालय के सीईजी परिसर में दर्शनशास्त्र को अनिवार्य बनाकर संस्कृत थोपने की कोशिश निंदनीय है।’’ माकपा की प्रदेश इकाई ने भी इस कदम की आलोचना की। माकपा की राज्य इकाई के सचिव के. बालकृष्णन ने कहा कि यह बहुत निंदनीय है कि इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में दर्शनशास्त्र और भगवद् गीता को शामिल किया गया।

Web Title: DMK Left Slam Move to Impose Sanskrit in Anna University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे