द्रमुक सरकार ने घर तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए अपनी प्रमुख योजना की शुरूआत की

By भाषा | Updated: August 5, 2021 22:37 IST2021-08-05T22:37:48+5:302021-08-05T22:37:48+5:30

DMK government launches its flagship scheme to deliver health services at the doorstep | द्रमुक सरकार ने घर तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए अपनी प्रमुख योजना की शुरूआत की

द्रमुक सरकार ने घर तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए अपनी प्रमुख योजना की शुरूआत की

चेन्नई, पांच अगस्त तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लोगों के घरों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को प्रदेश के कृष्णागिरी जिले के एक गांव में ‘मक्कलाई थेडी मरुथुवम' योजना की शुरूआत की ।

इस योजना की शुरूआत करते हुये स्टालिन ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव से पहले किये गये अपने वादे ‘‘सबके लिये स्वास्थ्य सुविधा’’ को पूरा करना है।

उन्होंने कहा कि यह उनके उन सात वादों में से एक है जो उनके ‘दस साल के दृष्टिपत्र ’ का हिस्सा है जिसे विधानसभा चुनाव से पहले जारी किया गया था ।

विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद स्टालिन ने सात मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था ।

मुख्यमंत्री ने कृष्णागिरी में संवाददाताओं से कहा कि इस योजना के तहत आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचाया जायेगा और पहले चरण में 1264 महिला स्वास्थ्य स्वयंसेवियों, 50 फिजियोथेरेपिस्ट और इतनी ही संख्या में नर्सों की तैनाती की जायेगी ।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में इस योजना के लिये 242 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को जल्दी ही पूरे प्रदेश में विस्तार दिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK government launches its flagship scheme to deliver health services at the doorstep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे