द्रमुक सरकार ने सभी जातियों के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मंदिरों का पुजारी नियुक्त किया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:24 IST2021-08-14T19:24:20+5:302021-08-14T19:24:20+5:30

dmk government appointed trained candidates of all castes as priests of temples | द्रमुक सरकार ने सभी जातियों के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मंदिरों का पुजारी नियुक्त किया

द्रमुक सरकार ने सभी जातियों के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मंदिरों का पुजारी नियुक्त किया

चेन्नई, 14 अगस्त सभी जातियों के अभ्यर्थियों को मंदिरों में पुजारी नियुक्त करने का अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए तमिलनाडु की द्रमुक नीत सरकार ने शनिवार को विभिन्न जातियों के 24 प्रशिक्षित ‘अर्चकों’ को नियुक्ति दी है।

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने विभिन्न श्रेणियों में पदों पर नियुक्ति करते हुए 75 लोगों को ‘हिन्दू धर्म और परमार्थ अक्षय निधि विभाग’ का नियुक्ति आदेश सौंपा।

नियुक्ति पाने वालों में 24 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने हिन्दू मंदिरों में पुजारी बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र से अपना प्रशिक्षण पूरा किया है, वहीं 34 लोगों ने अन्य ‘पाठशालाओं’ से अर्चक का प्रशिक्षण पूरा किया है।

सरकार ने बताया कि जिन 208 लोगों को नियुक्ति दी गई है उनमें ‘भट्टाचार्य’, ‘ओधुवर्य’ पुजारी और तकनीकी तथा कार्यालय सहायक शामिल हैं। इन सभी को तय प्रक्रिया के तहत नियुक्ति दी गई है।

भट्टाचार्य जहां वैष्णव पुजारी हैं, वहीं ओधुवर्य को तमिल शैव परंपराओं में प्रशिक्षित किया जाता है जो भगवान शिव का गुणगान करने के लिए अप्पार और माणिकवसागर सहित शैव संतों द्वारा रचित स्तोत्रों का गान करते हैं।

चौदह अगस्त को तमिलनाडु में द्रमुक का सरकार बने 100 दिन हो गए हैं। पार्टी ने राज्य में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में आश्वासन दिया था कि मंदिरों में पुजारी पद के लिए प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी जातियों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। स्टालिन ने सात मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

सुधारवादी नेता थनाथई पेरियार ई. वी. रामास्वामी का संदर्भ देते हुए सरकार ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उन्होंने ईश्वर में आस्था रखने वाले सभी लोगों के लिए पूजा के समान अधिकार की लड़ाई लड़ी।

बयान के अनुसार, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नेतृत्व वाली तत्कालीन द्रमुक सरकार (2006 से 11) ने हिन्दुओं के सभी जातियों से ताल्लुक रखने वालों को मंदिरों का पुजारी नियुक्त करने के लिए सरकारी आदेश जारी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: dmk government appointed trained candidates of all castes as priests of temples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे