द्रमुक ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की मांग की, पलानीस्वामी ने आरोपों को खारिज किया

By भाषा | Updated: December 23, 2020 01:13 IST2020-12-23T01:13:47+5:302020-12-23T01:13:47+5:30

DMK demands action against the Chief Minister for corruption against the Chief Minister, Palaniswamy dismisses the allegations | द्रमुक ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की मांग की, पलानीस्वामी ने आरोपों को खारिज किया

द्रमुक ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की मांग की, पलानीस्वामी ने आरोपों को खारिज किया

चेन्नई, 22 दिसंबर द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने मंगलवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को एक अर्जी सौंपकर मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी तथा उनकी सरकार के सात मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की मांग की।

पलानीस्वामी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए द्रमुक पर झूठ बोलकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश का इल्जाम मढ़ा और कहा कि मुख्य विपक्षी दल इस तरह की चालें चलता रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछली द्रमुक सरकार में मंत्री रहे के. पोनमुडी और एम आर के पनीरसेल्वम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप थे और ऐसी चीजें छिपाने के लिए ही आरोप लगाये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK demands action against the Chief Minister for corruption against the Chief Minister, Palaniswamy dismisses the allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे