द्रमुक ने राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन की निंदा की, फौरन निलंबन निरस्त करने की मांग की
By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:54 IST2021-11-29T19:54:06+5:302021-11-29T19:54:06+5:30

द्रमुक ने राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन की निंदा की, फौरन निलंबन निरस्त करने की मांग की
चेन्नई,29 नवंबर द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्यसभा में 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन की सोमवार को निंदा की और केंद्र से इस कदम को फौरन वापस लेने की मांग की।
स्टालिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन 12 विपक्षी सांसदों को निलंबित करना अत्यधिक निंदनीय कदम है। इस तरह के कार्य संसद की लोकतांत्रिक भावना को कमजोर करते हैं। मैं द्रमुक की ओर से फौरन निलंबन निरस्त करने की मांग की करता हूं।’’
कांग्रेस सांसद छाया वर्मा सहित राज्यसभा के 12 सदस्यों को पिछले मानसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने को लेकर वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए संसद के उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।