जानिए करुणानिधि को क्यों कहा जाता था कलाइग्नर ?

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 7, 2018 20:59 IST2018-08-07T20:59:03+5:302018-08-07T20:59:03+5:30

DMK Chief M Karunanidhi died at 94: डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन। वह बीते 10 दिन से अस्पताल में खराब स्वास्थ्य के चलते भर्ती थे।

DMK Chief M Karunanidhi passed away at 94: why fans called Karunanidhi Kalaignar? | जानिए करुणानिधि को क्यों कहा जाता था कलाइग्नर ?

जानिए करुणानिधि को क्यों कहा जाता था कलाइग्नर ?

नई दिल्ली, 7 अगस्त: द्रविड़ आंदोलन के जनक और तमिलनाडु के कद्दावर नेता एम करुणानिधि का निधन हो गया। मंगलवार शाम 6.40 मिनट पर चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने करुणानिधि के निधन की घोषणा कर दी। हॉस्पिटल ने बताया कि करुणानिधि का मंगलवार शाम 6:10 पर निधन हुआ। करुणानिधि के मौत से पूरे देश में शोक की लहर है। 

मुथुवेल करुणानिधि अपने करीब छह दशकों के राजनीतिक करियर में ज्यादातर वक्त तमिलनाडु की सियासत का एक ध्रुव थे। लेकिन वह सिर्फ राजनीति के ही पितामह नहीं बल्कि वो तमिल सिनेमा जगत के एक नाटककार और पटकथा लेखक भी रहे। वह कई कला के विद्वान थे। इसलिए उन्हें उनके प्रशंसक 'कलाइग्नर' कहकर बुलाते थे। 

'कलाइग्नर' का मतलब होता है- कला का विद्वान। उनकी बहुमुखी प्रतिभा की वजह से उनके फैंस ने उन्हें ये उपाधी दी थी। इसके अलावा उन्हें मुथामिझ कविनार भी कहा जाता है। करुणानिधि पर कलाइग्नर उपनाम पूरी बैठता था। वह सफल राजनेता के अलावा फिल्म लेखक, गीतकार, साहित्यकार होने के साथ ही पत्रकार, प्रकाशक और कार्टूनिस्ट भी थे। उन्होंने दक्षिण में कई सुपरहिट फिल्में दी। ये वहां के पूज्यनीय फिल्मी हस्तियों में शामिल थे। 

बता दें कि 28 जुलाई को कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में करुणानिधि को एडमिट करवाया गया था। शुरुआती इलाज के बाद उनका ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल में कर लिया गया था। शनिवार रात को हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर कहा था कि करुणानिधि के स्‍वास्‍थ्‍य को 'अस्‍थाई झटका' लगा है। हॉस्पिटल ने कहा कि उनके 'अंग सामान्‍य हो रहे हैं। 

करुणानिधि का स्वास्थ्य अक्टूबर 2016 से ठीक नहीं है और कुछ दिन पहले ट्रेकोस्टोमी ट्यूब बदलने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था। 25 जुलाई को करुणानिधि की पेशाब नली में इंफेक्शन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: DMK Chief M Karunanidhi passed away at 94: why fans called Karunanidhi Kalaignar?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे