डीजेबी ने अधिकारियों से ‘जल चोरी’ रोकने के लिए जीपीएस उपकरणों से युक्त टैंकर किराए पर लेने को कहा

By भाषा | Updated: October 25, 2021 15:25 IST2021-10-25T15:25:34+5:302021-10-25T15:25:34+5:30

DJB asks officials to hire tankers fitted with GPS devices to check 'water theft' | डीजेबी ने अधिकारियों से ‘जल चोरी’ रोकने के लिए जीपीएस उपकरणों से युक्त टैंकर किराए पर लेने को कहा

डीजेबी ने अधिकारियों से ‘जल चोरी’ रोकने के लिए जीपीएस उपकरणों से युक्त टैंकर किराए पर लेने को कहा

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने ‘‘जल चोरी’’ की शिकायतें मिलने के बाद संबंधित आधिकारियों को ऐसे पानी के टैंकर किराए पर लेने का आदेश दिया है, जिनमें जीपीएस उपकरण लगे हों।

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की भी शिकायतें मिली हैं कि कुछ टैंकर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचे ही नहीं।

डीजेबी के पास उन क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए पानी के 1,211 टैंकर हैं, जहां पाइप के जरिए जल पहुंचाने की सुविधा नहीं है या जहां मरम्मत कार्य के कारण जल आपूर्ति बाधित हुई है। इनमें से केवल 407 टैंकर में जीपीएस उपकरण लगे हैं।

डीजेबी के रविवार को जारी आदेश में कहा गया कि सभी अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं (रखरखाव) को जीपीएस उपकरणों से युक्त पानी के टैंकर को किराए पर लेने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि उनके गंतव्य बिंदुओं तक उनकी आवाजाही की उचित निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पानी की आपूर्ति की प्रभावी निगरानी के लिए एक नवंबर तक सभी टैंकरों पर जीपीएस प्रणाली लगाना सुनिश्चित किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DJB asks officials to hire tankers fitted with GPS devices to check 'water theft'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे