दिवाली: गोवा में नरकासुर पुतला दहन देखने के लिये सड़कों पर उमड़े लोग
By भाषा | Updated: November 13, 2020 21:58 IST2020-11-13T21:58:29+5:302020-11-13T21:58:29+5:30

दिवाली: गोवा में नरकासुर पुतला दहन देखने के लिये सड़कों पर उमड़े लोग
पणजी, 13 नवंबर कोरोना वायरस महामारी के बीच गोवा में हजारों लोग नरकासुर के पुतलों के दहन का गवाह बनने के लिये शुक्रवार को सड़कों पर उमड़ पड़े। इसे गोवा में दिवाली के त्योहार का सूचक माना जाता है।
देर रात पुतला दहन कार्यक्रमों के शुरू होने की उम्मीद है, जो शनिवार तड़के तक जारी रहेंगे। हालांकि इस दौरान पटाखे फोड़ने और संगीत बजाने पर पाबंदी रहेगी।
अधिकारियों ने कहा कि पणजी, मरगाओ, मापुसा, वास्को, बिचोलिम आदि इलाकों में भारी भीड़ देखी गई है। कई पुतले कोविड-19 विषय पर बनाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।