दिवाली है, महंगाई चरम पर, व्यंग्य की बात नहीं, काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता, पीएम पर राहुल गांधी का वार

By शीलेष शर्मा | Updated: November 3, 2021 18:56 IST2021-11-03T18:55:31+5:302021-11-03T18:56:57+5:30

राहुल गांधी और कांग्रेस पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं।

Diwali inflation peak Rahul Gandhi attack PM narendra modi not matter sarcasm I wish Modi government sensitive heart public | दिवाली है, महंगाई चरम पर, व्यंग्य की बात नहीं, काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता, पीएम पर राहुल गांधी का वार

करारा जबाव मिलेगा, जनता माफ नहीं करेगी।

Highlightsराहुल गांधी ने एक चार्ट जारी कर सरकार पर आरोप लगाया।किसान सभी सरकार की गलत नीतियों के शिकार हो रहे हैं।अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करो और जिंदियों को बचाओ। 

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि काश, इस सरकार के पास जनता के लिए संवेदनशील दिल होता। पीएम मोदी को दोस्त की चिंता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दीपावली है। महंगाई चरम पर है। यह व्यंग्य की बात नहीं है। काश, मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।’’ राहुल गांधी और कांग्रेस पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं।

राहुल ने एक चार्ट जारी कर सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी गलत नीतियों के कारण व्यापारी हो अथवा किसान सभी सरकार की गलत नीतियों के शिकार हो रहे हैं, अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करो और जिंदियों को बचाओ। 

पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने उपचुनावों के परिणामों को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा गैर भाजपा पार्टियों ने 7 सीटें जीती जिनमें केवल एक सीट भाजपा के क्रिप्टी सहयोगी वाई एस आर कांग्रेस ने जीती अन्य 6 सीटों पर भाजपा विरोधी पार्टियों ने जीत लीं।

इससे साफ़ है कि हवा किस दिशा में बह चली है। चिदंबरम ने बढ़ती महंगाई के लिये सीधे सीधे मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार की गलत नीतियों ने चुनाव परिणामों के ज़रिये आईना दिखाया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला करते हुये टिप्पणी की त्यौहार का समय है।

महंगाई से आमजन परेशान है। भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने महंगाई कम करने की जगह गैस सिलेंडर ,पेट्रोल ,डीज़ल ,तेल ,सब्ज़ी के दाम आसमान पर पहुंचा दिये हैं। चुनाव के समय 1 -2 रुपया घटाकर जब जनता के बीच यह सरकार जायेगी, तब उसे करारा जबाव मिलेगा, जनता माफ नहीं करेगी।

Web Title: Diwali inflation peak Rahul Gandhi attack PM narendra modi not matter sarcasm I wish Modi government sensitive heart public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे