पूरे देश में दिवाली की धूम: CM केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में की आरती, नीतीश कुमार ने जलाए दीये

By स्वाति सिंह | Published: November 14, 2020 09:55 PM2020-11-14T21:55:20+5:302020-11-15T06:27:05+5:30

बिहार चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करने वाले नीतीश कुमार ने भी पटना स्थित सरकारी आवास में दिवाली का पर्व मनाया। नीतीश कुमार ने दीये जलाकर त्योहार मनाया।

Diwali boom across the country: CM Kejriwal lit Aarti at Akshardham temple, Nitish Kumar burnt | पूरे देश में दिवाली की धूम: CM केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में की आरती, नीतीश कुमार ने जलाए दीये

पूरे देश में दिवाली की धूम: CM केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में की आरती, नीतीश कुमार ने जलाए दीये

Highlightsकोरोना काल के बीच संयमित तरीके से अपने-अपने अंदाज में दिवाली मना रहा है। CM अरविंद केजरीवाल ने भी बढ़ते कोरोना के बीच दिवाली का पर्व मनाया।

शनिवार को पूरा देश दिवाली का पर्व मना रहा है। आज कोरोना काल के बीच संयमित तरीके से अपने-अपने अंदाज में दिवाली मना रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बढ़ते कोरोना के बीच दिवाली का पर्व मनाया। उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में आरती की।

इस दौरान सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

वहीं, बिहार चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करने वाले नीतीश कुमार ने भी पटना स्थित सरकारी आवास में दिवाली का पर्व मनाया। नीतीश कुमार ने दीये जलाकर त्योहार मनाया। बता दें कि ये दिवाली नीतीश कुमार के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है। उनके नेतृत्व में एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाया है, जिसके बाद एक बार फिर नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। 

इसके अलावा दिवाली के मौके पर कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के निवेदित पल्ली स्लम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस आग की चपेट में कई घर आ गए। आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर टेंडर भेजे गए हैं। 

दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह में भी दिवाली की रौनक नजर आई। यहां सजावटी लाइट जलाई गईं और दीये भी जलाए गए। दरगाह कमेटी के पीरजादा अल्तमश ने बताया कि दरगाह सभी लोगों के लिए है। लोग यहां त्योहारों पर आते हैं और दीये भी जलाते हैं। 
 

Web Title: Diwali boom across the country: CM Kejriwal lit Aarti at Akshardham temple, Nitish Kumar burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे