प्रतिभा में विविधता से सिनेमा में आएगी विविधता : प्रसून जोशी
By भाषा | Updated: November 21, 2021 17:00 IST2021-11-21T17:00:24+5:302021-11-21T17:00:24+5:30

प्रतिभा में विविधता से सिनेमा में आएगी विविधता : प्रसून जोशी
पणजी, 21 नवंबर जाने-माने गीतकार एवं केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी का मानना है कि भारतीय फिल्म उद्योग में देश के अलग-अलग हिस्सों तथा पृष्ठभूमि से जुड़े हुए लोगों का आना बेहद आवश्यक है, जिसके परिणामस्वरूप सिनेमा में विविधता आएगी और दर्शकों को अलग-अलग कहानियां के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
जोशी ने कहा कि देश के प्रत्येक क्षेत्र को बड़े पर्दे पर उनके प्रतिनिधित्व का अहसास कराने के लिए फिल्म उद्योग में नए चेहरों को लाने की जरूरत है।
उन्होंने गोवा में आयोजित 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में रविवार को ‘75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ की शुरुआत करते हुए एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान यह बात कही।
दिग्गज गीतकार ने कहा,‘‘मैं मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला हूं। मेरा मानना था कि हमारे फिल्म उद्योग में केवल वे लोग शामिल हो रहे हैं, जो बड़े शहरों से संबंध रखते हैं।’’
सीबीएफसी के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारी फिल्मों में विविधता तभी आएगी जब हमारी प्रतिभा में विविधता होगी। तभी हम एक किसान के जीवन का सच्चा प्रतिनिधित्व देख सकते हैं। लोग तर्क दे सकते हैं कि चर्चा और विचार-विमर्श के बाद एक फिल्मकार किसी अन्य व्यक्ति की कहानी को पर्दे पर दिखा सकता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति जो उस माहौल से ही ताल्लुक रखता है, वो इंडस्ट्री में आता है, तो आपको एक सच्ची कहानी मिलेगी।’’
इस अवसर पर जोशी ने कहा, ‘‘हम बच्चों के लिए पर्याप्त फिल्में नहीं बना रहे हैं। आज, हम अपने बच्चों के सामने जो सामग्री प्रस्तुत कर रहे हैं, वह वास्तव में वयस्कों के लिए है। बच्चों के साथ, आपको बच्चों जैसी भाषा में बात करने की ज़रूरत है। हम उनसे वयस्कों की तरह बात नहीं कर सकते हैं। हमें बच्चों के लिए मनोरंजक सामग्री के बारे में सोचने की जरूरत है।’’
‘‘75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो’’ एक नयी पहल है। इस प्रतियोगिता के तहत, आईएफएफआई 52 नये कलाकारों को एक विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय समारोह में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। प्रतियोगिता देश में युवा रचनात्मक दिमागों और उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी पहचान करने का एक प्रयास है।
चुने गए 75 युवाओं में सात महिला और 68 पुरुष कलाकार शामिल हैं। सभी की आयु 35 वर्ष से कम है। उन्हें निर्देशन, संपादन, गायन और पटकथा सहित फिल्म निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कौशल के आधार पर चुना गया है। इन युवाओं को 52वें आईएफएफआई में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जो उन्हें अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक विशाल मंच प्रदान करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।