विक्की कौशल व कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

By भाषा | Updated: December 3, 2021 16:49 IST2021-12-03T16:49:38+5:302021-12-03T16:49:38+5:30

District administration meeting regarding the marriage of Vicky Kaushal and Katrina Kaif | विक्की कौशल व कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

विक्की कौशल व कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

जयपुर, तीन दिसंबर अभिनेता विक्की कौशल व अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की।

हालांकि उनकी शादी के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बॉलीवुड में राजस्थान के एक रिजॉर्ट में एक सगाई और भव्य विवाह समारोह के बारे में खबरें आ रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक चार दिन के विवाह समारोह के वास्ते कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दे पर चर्चा करने के लिए की गई जिसमें कानून व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के साथ शादी के आयोजन से जुड़े लोग भी शामिल हुए।

सवाई माधोपुर के जिलाधिकारी राजेंद्र किशन ने बताया कि बैठक मुख्य रूप से शादी के दौरान यातायात और परिवहन के सुचारू संचालन के समन्वय से संबंधित थी।

उन्होंने कहा कि शादी में शामिल होने वालों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए और जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी।

अधिकारी ने कहा कि बताया गया है कि सात से 10 दिसंबर तक चार दिन के लिए 120 मेहमान शादी समारोह में आएंगे।

कहा जा रहा है कि यह शादी सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा कस्बा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में होगी।

हालांकि 33 वर्षीय कौशल और 38 वर्षीय कैटरीना दोनों ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन ऐसी खबर है कि उनका संगीत, मेहंदी और शादी समारोह सात, आठ और नौ दिसंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District administration meeting regarding the marriage of Vicky Kaushal and Katrina Kaif

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे