दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों में असंतोष: प्रधानमंत्री मोदी

By भाषा | Updated: December 26, 2019 05:21 IST2019-12-26T05:21:27+5:302019-12-26T05:21:27+5:30

मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा कि अगर पानी की गुणवत्ता को लेकर कोई मुद्दा है तो प्रधानमंत्री को वास्तविक स्थानों के बारे में बताना चाहिए । मोहनिया ने कहा कि हालिया अभियान के दौरान दिल्ली जल बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी से पानी के 4200 से ज्यादा नमूने जुटाए और इनमें से 98 प्रतिशत से ज्यादा पीने योग्य पाए गए।

Dissatisfaction among people over water quality in Delhi: Modi | दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों में असंतोष: प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों में असंतोष: प्रधानमंत्री मोदी

Highlightsगौरतलब है कि पिछले महीने ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड की जांच में यह बात सामने आई कि राष्ट्रीय राजधानी में पेयजल सुरक्षित नहीं है।दिल्ली सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया था । 

आप सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में 'गंदे' पेयजल के मुद्दे पर लोगों में असंतोष है और यह चिंता का विषय बना हुआ है । अटल जल योजना की शुरूआत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आपने इन दिनों दिल्ली में देखा होगा कि पानी को लेकर कितनी जागरूकता है और (गुणवत्ता को लेकर) असंतोष भी। हर तरफ इस बात की चिंता है कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और पीने का पानी गंदा है। यह चिंता का विषय है।’’

पिछले दिनों भी प्रधानमंत्री ने दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा था। दिल्ली में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मोदी ने रविवार को रैली में कहा था कि दिल्ली सरकार शहर की सबसे बड़ी समस्या को लेकर आंखें मूंदे हुए है। यह है पेयजल की समस्या। मोदी ने कहा था, ‘‘हकीकत है कि देश में दिल्ली में सबसे ज्यादा वाटर प्यूरीफायर बिकते हैं। जो लोग वाटर प्यूरीफायर नहीं खरीद सकते वो बोतलबंद पानी खरीदते हैं।’’

मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा कि अगर पानी की गुणवत्ता को लेकर कोई मुद्दा है तो प्रधानमंत्री को वास्तविक स्थानों के बारे में बताना चाहिए । मोहनिया ने कहा कि हालिया अभियान के दौरान दिल्ली जल बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी से पानी के 4200 से ज्यादा नमूने जुटाए और इनमें से 98 प्रतिशत से ज्यादा पीने योग्य पाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि पानी की गुणवत्ता के संबंध में कोई मुद्दा है तो वह हमें वास्तविक स्थानों के बारे में बता सकते हैं, हम इसका समाधान करेंगे। ’’

गौरतलब है कि पिछले महीने ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड की जांच में यह बात सामने आई कि राष्ट्रीय राजधानी में पेयजल सुरक्षित नहीं है। इसको लेकर उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान और दिल्ली सरकार में आरोप प्रत्यारोप देखने को मिला था। दिल्ली सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया था । 

Web Title: Dissatisfaction among people over water quality in Delhi: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे