किन्नर अखाड़े को फर्जी बताए जाने के निर्णय से अखाड़ा परिषद में विवाद

By भाषा | Updated: January 3, 2021 19:20 IST2021-01-03T19:20:29+5:302021-01-03T19:20:29+5:30

Dispute in the Akhara Council over the decision to declare Kinnar Akhara as fake | किन्नर अखाड़े को फर्जी बताए जाने के निर्णय से अखाड़ा परिषद में विवाद

किन्नर अखाड़े को फर्जी बताए जाने के निर्णय से अखाड़ा परिषद में विवाद

हरिद्धार, तीन जनवरी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की प्रयागराज में हुई बैठक में किन्नर अखाड़े को फर्जी बताए जाने के निर्णय से अखाड़ा परिषद में ही विवाद पैदा हो गया है।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने यहां रविवार को इस निर्णय पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किन्नर अखाड़े का साथ किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा और वह जूना अखाड़ा के साथ ही इस साल होने वाले हरिद्वार कुंभ में स्नान करेगा।

यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हरिगिरि महाराज ने जोर देकर कहा, ‘‘किन्नर अखाड़ा हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा, भले ही इसके लिए हमें अखाड़ा परिषद से निकाल दिया जाए।’’

उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद महामंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वह भले ही अखाड़ा परिषद का हिस्सा ना रहें पर किन्नर अखाड़ा को नहीं छोड़ेंगे।

हरिगिरि महाराज कहा कि उन्होंने किन्नर अखाड़ा को साथ स्नान का वचन दिया है उनका काम वचन की रक्षा करना है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने साल 2010 में भी स्नान छोड़ दिया था और एक बार फिर संकल्प लेते हैं कि अगर पूरी जिंदगी भी कुम्भ स्नान का अवसर नहीं मिले तो कोई दुःख नहीं होगा लेकिन वह पूरी तरह से किन्नर अखाड़े के साथ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dispute in the Akhara Council over the decision to declare Kinnar Akhara as fake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे