भारत और अमेरिका के बीच कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

By भाषा | Updated: July 13, 2021 01:20 IST2021-07-13T01:20:02+5:302021-07-13T01:20:02+5:30

Discussion on Kovid-19 pandemic, bilateral relations and regional issues between India and America | भारत और अमेरिका के बीच कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

भारत और अमेरिका के बीच कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

नयी दिल्ली, 12 जुलाई विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिका के चार्ज द’अफेयर्स अतुल कश्यप ने सोमवार को कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और इस चुनौतीपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति जताई।

कश्यप ने अमेरिका-भारत सहयोग पर हुई उपयोगी चर्चा तथा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए श्रृंगला का आभार जताया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिका के चार्ज द’अफेयर्स अतुल कश्यप का स्वागत किया। उन्होंने कोविड-19 महामारी, भारत-अमेरिका संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की तथा इस चुनौतीपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की गति को बनाए रखने पर सहमति जताई।’’

गौरतलब है कि पिछले महीने, अमेरिका ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक अतुल कश्यप को दिल्ली में अमेरिका का चार्ज द’अफेयर्स नियुक्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Discussion on Kovid-19 pandemic, bilateral relations and regional issues between India and America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे