बीएसएफ के महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया
By भाषा | Updated: September 17, 2021 00:47 IST2021-09-17T00:47:32+5:302021-09-17T00:47:32+5:30

बीएसएफ के महानिदेशक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया
जम्मू, 16 सितंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह बृहस्पतिवार को जम्मू फ्रंटियर के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति और जवानों की तैयारियों की समीक्षा की।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 25 अगस्त को बल प्रमुख का पदभार संभालने के बाद सिंह का जम्मू फ्रंटियर का यह पहला दौरा है।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अपनी यात्रा के पहले दिन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा और कठुआ सेक्टरों का दौरा किया।
इस दौरान जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ महानिरीक्षक एन एस जमवाल और अन्य अधिकारी उनके साथ थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।