महाराष्ट्र में 17 अगस्त से कुछ और स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं होंगी बहाल

By भाषा | Updated: August 6, 2021 21:10 IST2021-08-06T21:10:41+5:302021-08-06T21:10:41+5:30

Direct classes will be restored in some more schools in Maharashtra from August 17 | महाराष्ट्र में 17 अगस्त से कुछ और स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं होंगी बहाल

महाराष्ट्र में 17 अगस्त से कुछ और स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं होंगी बहाल

मुंबई, छह अगस्त महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में पांचवीं से सातवीं और शहरी इलाकों में आठवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। गायकवाड़ ने कहा, ‘‘ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आठवीं से 12वीं की कक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी थीं, वहां पांचवीं से सातवीं की कक्षाएं भी शुरू होंगी। शहरी क्षेत्रों में जहां कोई प्रत्यक्ष कक्षाएं नहीं चल रही थीं, वहां पहले कक्षा आठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह उन इलाकों में लागू होगा जहां लगातार कोविड-19 के कम मामले आ रहे हैं। गायकवाड़ ने कहा, ‘‘प्रत्येक क्षेत्र के लिए समितियां बनायी जाएंगी, जो यह तय करेगी कि विभिन्न कक्षाओं के लिए स्कूल खोलना है या नहीं।’’

कम संक्रमण दर वाले जिलों में कक्षा सातवीं से 12वीं तक की कक्षाओं की अनुमति पहले से ही है। इनमें से अधिकांश जिले विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में हैं। लेकिन यह रियायत मुंबई और पुणे जैसे शहरी क्षेत्रों में नहीं दी गयी थी क्योंकि वहां कोविड-19 मामलों की संख्या अधिक थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Direct classes will be restored in some more schools in Maharashtra from August 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे