दिल्ली में डिप्थीरिया का कहर, अब तक हुई 24 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 29, 2018 04:21 IST2018-09-29T04:21:05+5:302018-09-29T04:21:05+5:30

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मरने वालों में पांच लोग दिल्ली के हैं जबकि शेष अन्य राज्यों के हैं। इस बीमारी से मरने के नए मामले किंग्सवे कैंप स्थित महर्षि वाल्मीकि संक्रामक बीमारी अस्पताल से सामने आए हैं।

Diphtheria kills in Delhi, 24 deaths so far | दिल्ली में डिप्थीरिया का कहर, अब तक हुई 24 लोगों की मौत

दिल्ली में डिप्थीरिया का कहर, अब तक हुई 24 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 29 सितंबर: उत्तर दिल्ली के एक अस्पताल में डिप्थीरिया से दो और लोगों के मरने की खबर मिली है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मरने वालों में पांच लोग दिल्ली के हैं जबकि शेष अन्य राज्यों के हैं। इस बीमारी से मरने के नए मामले किंग्सवे कैंप स्थित महर्षि वाल्मीकि संक्रामक बीमारी अस्पताल से सामने आए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘छह सितंबर से नगर निगम के अस्पताल में 183 मरीजों को भर्ती किया गया जिसमें से 23 की मौत हो गई है।’’ एक और मरीज की मृत्यु दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल में हुई।

Web Title: Diphtheria kills in Delhi, 24 deaths so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे