दिलीप घोष ने बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक को चुनौती दी

By भाषा | Updated: November 16, 2020 20:32 IST2020-11-16T20:32:48+5:302020-11-16T20:32:48+5:30

Dilip Ghosh challenged Bengal minister Jyotiprio Malik | दिलीप घोष ने बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक को चुनौती दी

दिलीप घोष ने बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक को चुनौती दी

कोलकाता, 16 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने सोमवार को राज्य के मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक को चुनौती दी कि वह अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए कोई भी सीट चुन लें, भगवा पार्टी उन्हें हरा देगी।

इसपर तृणमूल कांग्रेस की उत्तरी 24 परगना जिला इकाई के अध्यक्ष मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी जिले में सभी 33 सीट जीतेगी।

उत्तरी 24 परगना जिले के हावड़ा से तृणमूल विधायक मलिक ने कहा, ‘‘हम देखते हैं कि वह कितने ताकतवर हैं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि भाजपा इस जिले में एक भी सीट नहीं निकाल पाएगी। भाजपा यहां कुल 33 में से एक भी सीट नहीं जीत नहीं पाएगी।’’

भाजपा नेता ने उत्तरी 24 परगना के जिला मुख्यालय बारासात में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की।

घोष ने कहा कि भाजपा जिले के हर बूथ पर एजेंट नियुक्त करेगी।

इसपर मलिक ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तरी 24 परगना में 9000 बूथों में 1000 पर भी अपना एजेंट नहीं लगा पाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dilip Ghosh challenged Bengal minister Jyotiprio Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे