दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु चंदा जुटाने के लिए डिजिटल मंच शुरू : केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:32 IST2021-08-04T19:32:18+5:302021-08-04T19:32:18+5:30

Digital platform launched to raise funds for treatment of rare diseases: Center tells High Court | दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु चंदा जुटाने के लिए डिजिटल मंच शुरू : केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया

दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु चंदा जुटाने के लिए डिजिटल मंच शुरू : केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया

नयी दिल्ली, चार अगस्त केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने दुर्लभ बीमारियों के इलाज और दवा के लिए चंदा जुटाने हेतु डिजिटल मंच की शुरुआत कर दी है।

उच्च न्यायालय ने इस कोशिश की प्रशंसा करते हुए केंद्र से कहा कि वह नियमित तौर पर इस पोर्टल को अद्यतन करे और इस मंच की पूरी क्षमता से इस्तेमाल करने के लिए वृहद प्रचार-प्रसार करे।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने सरकार से कहा कि वह पोर्टल पर आग्रह करने वालों और दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों के नाम भी शामिल करे।

उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को अदालत ने कहा था कि अगर केंद्र दुर्लभ बीमारियों के लिए चंदा जुटाने हेतु डिजिटल मंच की शुरुआत नहीं करता वह ‘‘ जानबूझकर उसके निर्देशों का अनुपालन’ नहीं करने पर कार्रवाई करेगा ।

सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल चेतन शर्मा ने कहा कि http://rarediseases.aardeesoft.com पोर्टल शुरू हो गया है। उन्होंने भरोसा दिया कि इसमें योगदान के लिए सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योग घरानों को प्रोत्साहित करने के लिए गंभीर प्रयास किये जायेंगे।

अदालत ने केन्द्र को निर्देश दिया कि वह कई बच्चों की ओर से याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता अशोक अग्रवाल द्वारा इस पोर्टल के बारे में दिये गए सुझावों पर विचार करके छह सप्ताह में जवाब दाखिल करे। इसके साथ ही अदालत ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 20 सितंबर को सूचीबद्ध कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital platform launched to raise funds for treatment of rare diseases: Center tells High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे