गूगल से संबंधित जांच की कोई जानकारी लीक नहीं की: प्रतिस्पर्धा आयोग ने अदालत को बताया

By भाषा | Updated: September 27, 2021 16:09 IST2021-09-27T16:09:00+5:302021-09-27T16:09:00+5:30

Didn't leak any information about Google investigation: Competition Commission tells court | गूगल से संबंधित जांच की कोई जानकारी लीक नहीं की: प्रतिस्पर्धा आयोग ने अदालत को बताया

गूगल से संबंधित जांच की कोई जानकारी लीक नहीं की: प्रतिस्पर्धा आयोग ने अदालत को बताया

नयी दिल्ली, 27 सितंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की जांच से जुड़ी कोई जानकारी उसने मीडिया में लीक नहीं की है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के कथन पर विचार करते हुए अदालत ने कहा कि गोपनीय जांच की जानकारी कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ इंटरनेट कंपनी गूगल की याचिका में कोई दम नहीं है, इसके साथ ही अदालत ने याचिका का निबटारा कर दिया।

उच्च न्यायालय ने कहा कि यदि गूगल को सूचना लीक के बारे में अब भी कोई शिकायत है तो वह कानूनी राह अपनाने के लिए स्वतंत्र है।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा, ‘‘इस अदालत ने याचिकाकर्ता (गूगल) द्वारा किए गए इन दावों पर कोई राय व्यक्त नहीं की है कि यह प्रतिवादी 1 (सीसीआई) है जो उक्त कथित लीक के लिए जिम्मेदार है।’’

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एन वेंटरमण ने कहा कि यह धारणा गलत थी कि जानकारी लीक हुई। उन्होंने गूगल के 23वें जन्मदिवस पर उसे बधाई देते हुए कहा, ‘‘सीसीआई गोपनीयता बनाकर रखना चाहता है।’’

गूगल ने एक बयान में कहा था कि 18 सितंबर 2021 को एक गोपनीय तथ्यान्वेषी अंतरिम रिपोर्ट महानिदेशक कार्यालय ने सीसीआई को सौंपी थी, जो मीडिया को लीक हो गई। यह रिपोर्ट गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की जारी जांच से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Didn't leak any information about Google investigation: Competition Commission tells court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे