झारखंड में दस रुपये में धोती, साड़ी एवं लुंगी योजना प्रारंभ

By भाषा | Updated: September 23, 2021 02:13 IST2021-09-23T02:13:26+5:302021-09-23T02:13:26+5:30

Dhoti, sari and lungi scheme started in Jharkhand for ten rupees | झारखंड में दस रुपये में धोती, साड़ी एवं लुंगी योजना प्रारंभ

झारखंड में दस रुपये में धोती, साड़ी एवं लुंगी योजना प्रारंभ

दुमका (झारखण्ड), 22 सितम्बर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दुमका में ‘सोना-सोबरन धोती-साड़ी’ वितरण योजना आरंभ की जिसके तहत गरीबों को सिर्फ दस रुपये में धोती, साड़ी एवं लुंगी वर्ष में दो बार मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने आज यहां आयोजित कार्यक्रम में सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारियों को मात्र 10 रुपये में साड़ी, धोती और लुंगी वर्ष में दो बार दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के 57 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा,‘‘ गरीबों के लिये हमने यह योजना 2014 में ही शुरू की थी परंतु हमारी सरकार चली गयी और पूर्ववर्ती सरकार ने इसे बंद कर दिया था, जिसे फिर आज फिर से चालू करना पड़ा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन में अब तीन के बजाए छह अंडे देने का निर्णय सरकार ने लिया है।

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन 37 करोड़ 92 लाख 39 हज़ार 800 रुपए की 18 योजनाओं का उद्घाटन और 2 अरब 30 करोड़, 76 लाख 7 हज़ार 600 रुपए की कई योजनाओं की आधारशिला रखी ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है । इन सभी योजनाओं को तेजी के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhoti, sari and lungi scheme started in Jharkhand for ten rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे