धनुष अगली फिल्म ‘सर’ में एक महत्वकांक्षी आम इंसान का किरदार अदा करेंगे

By भाषा | Updated: December 23, 2021 13:40 IST2021-12-23T13:40:45+5:302021-12-23T13:40:45+5:30

Dhanush will play an aspiring common man in the next film 'Sir' | धनुष अगली फिल्म ‘सर’ में एक महत्वकांक्षी आम इंसान का किरदार अदा करेंगे

धनुष अगली फिल्म ‘सर’ में एक महत्वकांक्षी आम इंसान का किरदार अदा करेंगे

मुंबई, 23 दिसंबर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष ने बृहस्पतिवार को अपनी नयी तेलुगु-तमिल फिल्म ‘सर’ की घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन ‘रंग दे’, ‘थोलीप्रेमा’ के निर्देशक वेंकी अतलुरी कर रहे हैं।

उन्होंने ही इसकी पटकथा भी लिखी है। धनुष ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसकी पृष्ठभूमि एक जूनियर कॉलेज की है। वीडियो में निर्माताओं ने बताया कि इस फिल्म में एक आम आदमी (धनुष) की कहानी है। पोस्टर के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

धनुष हिंदी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सारा अली खान भी उनके साथ हैं। आनंद एल राय की यह फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhanush will play an aspiring common man in the next film 'Sir'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे