रांचीः झारखंड के धनबाद जिले के सिंदरी के शहरपुरा बाजार के 15 साल की नौवीं की नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है.
सामूहिक दुष्कर्म के बाद रात में उसे सड़क पर छोड़ दिया. इसमें दो आरोपी ऑटो ड्राइवर है. पीड़ित छात्रा के बयान पर पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी तापस बाउरी और मधु सेन फरार हैं. दोनों ऑटो चालक हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित छात्रा के पिता धनबाद से बाहर रह कर प्राइवेट नौकरी करते हैं. वह अपनी मां, भाई और बहन के साथ शहरपुरा बाजार के पास रहती है. इसी दौरान शहरपुरा बाजार में ही साइकिल दुकान में काम करनेवाले कृष्णा विश्वकर्मा से उसकी जान-पहचान हो गई. पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने बताया कि आरोपी कृष्णा गुरुवार की शाम करीब सात बजे उसे बहला-फुसला कर सिंदरी खाद कारखाना प्रबंधन द्वारा संचालित एसएल-टू पानी टंकी परिसर के समीप घर में ले गया.
पीड़िता ने इसको लेकर केस दर्ज कराया
वहां उसने अपने दो दोस्तों तापस बाउरी और मधु सेन को भी फोन कर बुला लिया. इसके बाद तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इसको लेकर केस दर्ज कराया. पीडित छात्रा ने पुलिस को यह भी बताया है कि घटना के बाद तीनों आरोपी उसे छोड़ कर भाग निकले.
घटनास्थल पीड़िता के घर से करीब तीन किलोमीटर दूर है लेकिन रात होने की वजह से वह घर नहीं पहुंच सकी. मदद के लिए ठंडी रात में किशोरी भटकती रही. दो घरों का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन मदद नहीं मिलने पर मदर टेरेसा हाईस्कूल के समीप रातभर झाड़ियों में छिपकर रोती रही. शुक्रवार की सुबह वह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी.
परिजनों ने पूर्व पार्षद दिनेश सिंह को जानकारी दी
इसके बाद परिजनों ने पूर्व पार्षद दिनेश सिंह को जानकारी दी. पार्षद ने सिंदरी थाना प्रभारी राजकपूर और डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी पीड़िता के घर पहुंचे. पीडिता को साथ लेकर घटनास्थल गए और छानबीन की.
बयान के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मनोहरटांड़ हीरक रोड स्थित घर से मुख्य आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा (25 वर्ष) को धर दबोचा. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. घटना के बाद से सिंदरी के लोगों में आरोपियों के खिलाफ गुस्सा है. लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
वहीं, सिंदरी के थाना प्रभारी राज कपूर ने कहा कि नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेजा दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.