धामी ने हरिद्वार में गंगा पूजा की

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:42 IST2021-07-07T21:42:59+5:302021-07-07T21:42:59+5:30

Dhami performed Ganga Puja at Haridwar | धामी ने हरिद्वार में गंगा पूजा की

धामी ने हरिद्वार में गंगा पूजा की

देहरादून, सात जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार में हरि की पौड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने संत-महात्माओं को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद भी लिया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक तथा अन्य मंत्रियों एवं विधायकों के साथ गंगा पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ‘‘गंगा हमारे जीवन का आधार है और हमारी आस्था, श्रद्धा एवं विश्वास का भी प्रतीक है।’’

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सबके सामूहिक प्रयासों से वह उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में सफल होंगे और समाज के अन्तिम पक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये सतत प्रयत्नशील रहेंगे। इस दौरान गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा के साथ सभी अखाड़ों के संत-महात्मा भी उपस्थित थे।

इससे पहले, मुख्यमंत्री धामी का हरिद्वार के रास्ते में भानियावाला, छिद्दरवाला, रायवाला, हरिपुरकला आज्ञैर भोपतवाला में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी का आभार जताते हुए जन अपेक्षाओं के अनुरूप समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में पंचायती निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर महंत रविन्द्र पुरी एवं दक्षिण काली पीठ के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी से भी भेंट की। धामी ने कनखल स्थित दक्ष मंदिर में पूजा की तथा हरिहर आश्रम पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज तथा जगद्गुरु आश्रम में जगद्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद से भी मुलाकात की । बाद में वह शान्तिकुंज पहुंचे और उसके प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से भेंट की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhami performed Ganga Puja at Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे