कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर डीजीपी की सख्त कार्रवाई की चेतावनी

By भाषा | Updated: April 5, 2021 21:34 IST2021-04-05T21:34:21+5:302021-04-05T21:34:21+5:30

DGP warns of strict action on violation of Kovid-19 protocol | कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर डीजीपी की सख्त कार्रवाई की चेतावनी

कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर डीजीपी की सख्त कार्रवाई की चेतावनी

देहरादून, पांच अप्रैल उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सोमवार को लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने या कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।

कुमार ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा, ‘‘कोविड के मामले हर जगह बढ़ रहे हैं । महाराष्ट्र जैसे राज्य एक और तालाबंदी की तरफ बढ़ रहे हैं । उत्तराखंड में भी हर दिन 500 से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं । लोगों को मास्क पहनने तथा एक दूसरे से दो गज की दूरी रखने की आदतों का पालन करना ही होगा ।’’

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मास्क न पहनने तथा सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन न करने वाले लोगों का चालान किया जाए ।

इस बीच, राज्य सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए कैंप आयोजित किया गया जिसका निरीक्षण करते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी ने टीकाकरण के बाद भी नियमों का पालन करने को कहा है।

उधर, हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में अनिवार्य रूप से लागू पंजीकरण तथा कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट के बिना आ रहे श्रद्धालुओं को सीमा से ही वापस लौटाया जा रहा है ।

मेलाधिकारी दीपक रावत एवं कुंभ मेले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने नारसन बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया तथा हरियाणा व अन्य राज्यों से बिना पंजीकरण कराये आए वाहनों को सीमा से वापस लौटा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGP warns of strict action on violation of Kovid-19 protocol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे