पूरे विश्व के साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। भारत में अब तक कोविड-19 (COVID-19) के कुल 425 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसकी वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इसके बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का सभी उड़ानों को एक लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का कहना है कि वर्तमान समय में देश में किसी भी हवाई अड्डे पर कार्गो संचालन करने के लिए घरेलू या विदेशी एयर ऑपरेटरों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
बता दें, हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस घरेलू उड़ानों के संचालन को बंद करना का फैसला लिया था। मगर सरकार के इस फैसले को डीजीसीए ने रविवार (22 मार्च) को पलट दिया था। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा था कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी घरेलू उड़ानों का संचालन जारी रहेगा। कोविड-19 की वजह से कोई भी घरेलू उड़ान रद्द नहीं की जा रही है।