रन-वे पर विमान फिसलनः डीजीसीए ने 12 पायलटों को कारण बताओ नोटिस दिया

By भाषा | Published: July 4, 2019 01:20 PM2019-07-04T13:20:19+5:302019-07-04T13:20:19+5:30

अधिकारियों ने बताया कि रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने व नीचे उतरने की छह हालिया घटनाएं स्पाइसजेट के तीन, एअर इंडिया एक्सप्रेस के दो और गोएयर के एक विमान के साथ हुईं। इसी वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह कदम उठाया है।

DGCA gives show cause notices to 12 pilots | रन-वे पर विमान फिसलनः डीजीसीए ने 12 पायलटों को कारण बताओ नोटिस दिया

एअर इंडिया एक्सप्रेस और गोएयर की ओर से डीजीसीए की कार्रवाई पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Highlightsमुंबई और सूरत में हुई घटनाओं में शामिल दोनों विमानों के पायलटों को डीजीसीए के निर्देशानुसार निलंबित कर दिया गया है।गोएयर का बेंगलुरु से आ रहा विमान रांची हवाईअड्डे पर उतरते वक्त क्षतिग्रस्त हो गया।

रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने तथा नीचे उतरने की छह हालिया घटनाओं के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने 12 पायलटों के उड़ान भरने की अनुमति रद्द कर दी है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने व नीचे उतरने की छह हालिया घटनाएं स्पाइसजेट के तीन, एअर इंडिया एक्सप्रेस के दो और गोएयर के एक विमान के साथ हुईं। इसी वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह कदम उठाया है।

गौरतलब है कि जयपुर से मुंबई जा रहा स्पाइसजेट का विमान भारी बारिश के कारण उतरते वक्त रनवे से फिसलकर पास की घास में फंस गया था। इस वजह से मुख्य रनवे को बंद करना पड़ा था। वहीं 30 जून को भी भोपाल से आ रहा स्पाइसजेट का विमान भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सूरत हवाईअड्डे पर रनवे से नीचे उतर गया था।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई और सूरत में हुई घटनाओं में शामिल दोनों विमानों के पायलटों को डीजीसीए के निर्देशानुसार निलंबित कर दिया गया है। दो जुलाई को स्पाइसजेट का विमान कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरते वक्त रनवे से फिसल गया जिससे चार लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं।

उसी दिन एअर इंडिया एक्सप्रेस का दम्माम से आ रहा विमान कालीकट हवाईअड्डे पर उतरते वक्त क्षतिग्रस्त हो गया था। उसकी पूंछ टकरा गई थी। 30 जून को एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान मंगलोर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद टैक्सी-वे से फिसल गया और जमीन में अटक गया।

उसी दिन गोएयर का बेंगलुरु से आ रहा विमान रांची हवाईअड्डे पर उतरते वक्त क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी भी पुंछ टकरा गयी थी। एअर इंडिया एक्सप्रेस और गोएयर की ओर से डीजीसीए की कार्रवाई पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Web Title: DGCA gives show cause notices to 12 pilots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे