UP: डीजी सूर्य कुमार ने ली जल्द अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण करवाने की शपथ 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 2, 2018 04:15 PM2018-02-02T16:15:34+5:302018-02-02T16:18:55+5:30

डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आए हैं। वह 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

UP DG homeguard pledges to build Ram Mandir in Ayodhya | UP: डीजी सूर्य कुमार ने ली जल्द अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण करवाने की शपथ 

UP: डीजी सूर्य कुमार ने ली जल्द अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण करवाने की शपथ 

उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर बनाने की शपथ ली है। इस मामले का वीडियो वायरल हो गया। शुक्ला ने यह शपथ एलयू में राम मंदिर पर एक सेमिनार में शामिल होते हुए मुस्लिम कार्य सेवा मंच के अध्यक्ष आजम खां और कई दूसरे नेताओं के साथ ली, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया।

खबरों के अनुसार, वायरल वीडियो में डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आए हैं। मंच पर मौजूद लोग शपथ लेते हुए वह कह रहे थे कि हम रामभक्त, इस कार्यक्रम के दौरान संकल्प लेते हैं कि जल्द से जल्द राम मंदिर का भव्य निर्माण हो। वहीं, शपथ को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना बताया जा रहा है।

मीडिया में यह वीडियो सामने आने के बाद विवाद गहरा गया है। संभवत: पहली बार किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से राम मंदिर का संकल्प लिया है। प्रदेश की विपक्षी पार्टी इसे सर्विस रूल बुक का खुला उल्लंघन बता रही है। 

ये सेमिनार 28 जनवरी को आयोजित हुआ था। सेमिनार के मंच से राम मंदिर और हिंदुओं को लेकर कई बातें कही गईं। इस कार्यक्रम में मंच पर खुद डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला मौजूद थे। वह 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

Web Title: UP DG homeguard pledges to build Ram Mandir in Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे