सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले फड़नवीस, 'खिचड़ी नहीं महाराष्ट्र को चाहिए स्थिर सरकार', शिवसेना पर कसा तंज

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 23, 2019 09:27 IST2019-11-23T09:27:43+5:302019-11-23T09:27:43+5:30

महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी राकांपा के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस की वापसी के साथ ही महीने भर से चल रहे राजनीतिक गतिरोध का नाटकीय रूप से अंत हो गया। राकांपा नेता अजित पवार ने यहां राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Devendra Fadnavis after taking oath as CM says Maharashtra needed a stable govt not a 'khichdi' govt | सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले फड़नवीस, 'खिचड़ी नहीं महाराष्ट्र को चाहिए स्थिर सरकार', शिवसेना पर कसा तंज

सीएम पद की शपथ लेने के बाद बोले फड़नवीस, 'खिचड़ी नहीं महाराष्ट्र को चाहिए स्थिर सरकार', शिवसेना पर कसा तंज

Highlightsराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पवार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी।

भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवाप (23 नवंबर) को राज भवन में दूसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पवार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं। देवेंद्र फड़नवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बन गए हैं। मुख्यमंत्री का शपथ लेने के बाद फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देने की जरूरत थी और इसीलिए एनसीपी साथ आई है। उन्होंने कहा , 'महाराष्ट्र को स्थिर सरकार चाहिए नाकी खिचड़ी सरकार।'

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद फड़नवीस ने शिवसेना पर भी तंज कसा है। फड़नवीस ने कहा है कि शिवसेना अगर सही होती तो ऐसी नौबत नहीं आती। 

फड़नवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से हालात खराब हुए। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजीत पवार को धन्यवाद। राज्यपाल ने सरकार बनाने का निमंत्रण दिया। मैंने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।'

Web Title: Devendra Fadnavis after taking oath as CM says Maharashtra needed a stable govt not a 'khichdi' govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे